एग्जिट पोल( Exit Poll) क्या है? कोई चैनल NDA का 350 , कोई चैनल 380 तथा कोई 400 का आकड़ा पार दिखा रहा है| लेकिन विपक्ष इंडिया गठबंधन का 150 तक की सीट का अनुमान लगाया जा रहा है।
एग्जिट पोल (Exit Poll) पहली बार नहीं अपितु कई बार हो चुका है| जो कि इलेक्शन के बाद देखने को मिलता है। इलेक्शन के बीच में देखने को नहीं मिलता| 2014 में 282 seats, 2019 में 302 seats,2024 में सुनामी आ जाएगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
For example - अगर पुछा जाए की कौन जीतेगा तो इसके लिए कुछ सेलेक्टिव लोगों से पूछ कर सर्वे किया जाता है और जो डाटा आता है उसे चुनाव बाद (after Election) और परिणाम के पूर्व (before Result) टेली विजन और Newspaper में फ़्लैश किया जाता है|
Section 126 A representation of people act 1951 –exit poll को कुछ पर्टिकुलर पीरियड के लिए बैन करता है | वह पीरियड है जब इलेक्शन की डेट decide हो जाये तथा जब तक फाइनल इलेक्शन न हो जाए।
कल्पना कीजिए किसी पार्टी के पर्सन ने वोट डाला 1st फेज में और एग्जिट पोल ने बताना सुरु कर दिया कि NDA को सबसे अधिक वोट मिले हैं|
तो 7th फेज इलेक्शन तक आते आते उस एग्जिट पोल का प्रभाव निश्चित तोर पर पब्लिक पर पड़ेगा और वोटर इन्फ्लुएंस जरूर हो जाएगा । वोटिंग अंडर इन्फ्लुएंस करेक्ट नहीं होगी ।
एग्जिट पोल का इन्फ्लुएंस लोगो पर न पड़े तभी सेक्शन 126 A रिप्रजेंटेशन एक्ट 1951 में रोक लगाई गई है।
The election commission also issued guidelines under act 324 of the constitution भी रोक लगाता है कि Newspaper या कोई चैनल election survey या Exit poll का रिजल्ट publish नहीं करेगी |
Kirti Arya
Worked in Aditya Birla group as auditor, master in finance bhu and lawyer from L.c. 2 Delhi University