Pakistan Cricket Team : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल तक में न पहुंच पाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार बदलाव हो रहे हैं। इस बीच सबसे बड़ी खबर ये रही कि बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है, इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी20 का नया कप्तान बनाया गया है। इस वक्त लगभग हर दिन पाकिस्तान में किसी न किसी बदलाव की खबर आ रही है। अब हुआ ये है कि गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी भी दो पूर्व खिलाड़ियों को दी गई है। सईद अजमल और उमर गुल से कमान दी गई है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, वहां टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसलिए पाकिस्तान अपनी सारी कमजोरियों को दूर करना चाहता है।
सईद अजमल स्पिन और उमर गुल बने तेज गेंदबाजी के कोच
पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने दो पूर्व खिलाड़ियों को गेंदबाजी की जिम्मेदारी दे दी है। पता चला है कि सईद अजमल स्पिन गेंदबाजी के कोच होंगे, वहीं उमर गुल को तेज गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन टेस्ट मैचों से ही ये कमान संभाल लेंगे। टेस्ट में कप्तान की जिम्मेदारी शान मसूद के पास है। पीसीबी की ओर से सोमवार को ही इसके लिए पूरे स्क्वाड का ऐलान किया गया है। इसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम तो हैं ही, साथ ही कुछ नए खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।
Umar Gul and Saeed Ajmal appointed as Bowling Coaches for Men's National Team
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 21, 2023
Details here⤵️https://t.co/kGbhGEJljY
पूरी तरह से बदली नजर आएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट में हालिया बदलाव की बात करें तो टी20 के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी संभालेंगे। वहीं टेस्ट कप्तान शान मसूद होंगे। पाकिस्तान को अब से करीब एक साल तक कोई वनडे नहीं खेलना है, इसलिए वनडे के कप्तान का ऐलान अभी नहीं किया गया है। टीम के हेड कोच मोहम्मद हफीज को बनाया गया है, वहीं वे ही डायरेक्टर की जिम्मेदारी भी संभालते हुए नजर आएंगे। टीम का चीफ सेलेक्टर पूर्व खिलाड़ी वहाब रियाज को बनाया गया है, जिन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। वहीं अब तेज गेंदबाजी कोच उमर गुल होंगे, वहीं स्पिन की जिम्मेदारी सईद अजमल को दी गई है। अब इस पूरे बदलाव की परीक्षा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान होगी कि क्या पीसीबी ने जो भी फैसले किए हैं, वो सही हैं या फिर कुछ और बदलाव की जरूरत होगी।