Type Here to Get Search Results !

Delhi: केजरीवाल का दावा, भाजपा जो 13 साल में नहीं कर पाई; वो हमने पांच महीने में किया

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर दावा किया कि नगर निगम में उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से स्थितियों में काफी बदलाव हुआ है। उनका दावा है कि भाजपा जिन कामों को वर्षों में नहीं कर सकी वह उन्होंने कुछ माह में कर दिखाया है। मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर अभी भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई प्रतिकिया नहीं आई है।




सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट में लिखा, 'जो काम भाजपा 13 साल में नहीं कर पाई, वो काम हमने सिर्फ पांच महीने में कर दिखाया। 2010 के बाद आज पहली बार नगर निगम में कमिश्नर से लेकर चपरासी तक, सफाई कर्मचारी से लेकर शिक्षक तक, माली से लेकर डीबीसी कर्मचारी तक सभी को महीने की पहली तारीख को वेतन मिल रहा है और ये सब इसलिए हो पाया, क्योंकि अब निगम में भी आप की ईमानदार सरकार है।'



सीएम केजरीवाल ने खुशी जाहिर करते हुए आगे कहा कि निगम के सभी कर्मचारियों से आज मेरी एक अपील है। मेरी तरफ से बच्चों और माता-पिताजी के लिए घर मिठाई जरूर लेकर जाना।


Hollywood Movies