Type Here to Get Search Results !

अतीक अहमद के बेटे अली समेत अन्य गुर्गों पर केस दर्ज, जमीन के बदले मांगी थी 30 लाख की रंगदारी

बाहुबली अतीक अहमद के बेटे समेत अन्य गुर्गों पर यूपी पुलिस ने रंगदारी और धमकी देने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। अतीक के बेटे अली, अतीक के गुर्गे असाद कालिया, अल्तमश, फैजान पर कसारी के अफजल नाम के शख्स ने मुकदमा दर्ज कराया है। अफजल ने आरोप लगाया कि उसकी ऐनुद्दीनपुर में स्थित जमीन पर आरोपियों ने कब्जा कर लिया और जमीन छोड़ने के बदले 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पीड़ित के मुताबिक, 'अल्तमश और फैजान ने कहा कि जेल में बंद अली और असाद भाई ने कहा है कि अगर जमीन लेनी है तो 30 लाख रुपये बदले में देनी होगी।'



अतीक के बेटों पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज

अतीक गैंग के रंगदारी का एक और मामला भी सामने आया है। पूर्व विधायक आशिफ जाफरी के भाई वाषिक जाफरी का आरोप है कि करेली के 60 फीट रोड पर उन्होंने जमीन खरीदी थी। जब उस जमीन पर निर्माण कराया जा रहा था तब अतीक का बेटा अली और उसका गुर्गा असाद काम रुकवा देते। इन दिनों दोनों जेल में बंद हैं, लेकिन असाद के जीजा के माध्यम से उन्होंने वाषिक जाफरी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पीड़ित की शिकायत पर करेली पुलिस ने अतीक के बेटे अली, अतीक के गुर्गे असाद और इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

ज्यूडिशियल रिमांड की मंजूरी

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के पूरे परिवार समेत उसके गुर्गों को आरोपी बनाया गया था। इसी कड़ी में पहले तो अतीक के बेटे असद और गुर्गे गुलाम को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। इसके बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लाइव कैमरे पर गोली मार दी गई थी। बता दें कि बीते दिनों लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटे मोहम्मद उमर और प्रयागराज जेल में बंद दूसरे बेटे अली अहमद की अपहरण और रंगदारी के एक केस में ज्यूडिशियल रिमांड को मंजूरी मिल चुकी है। पिता अतीक की हत्या के बाद दोनों बेटों पर उनके करीबी बिल्डर ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था, इसी केस में अब अली और उमर की न्यायायिक हिरासत मंजूर हुई है।

Hollywood Movies