Type Here to Get Search Results !

गाजियाबाद: पुलिस का युवक को लात-घूंसों से पीटने का वीडियो वायरल, कांग्रेस भड़की


 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस द्वारा एक युवक की सरेआम बेरहमी से पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घटना 14 अगस्त की है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी भी भड़क गई है और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। 

कांग्रेस भड़की

पुलिस की इस ज्यादती का वीडियो यूपी कांग्रेस ने भी शेयर किया है। कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदतर करने वाली पुलिस जब किसी कमजोर को पाती है तो दबंग या सिंघम के हीरो सा फील करती है। लेकिन, सामने जब कोई सत्ता संरक्षित अपराधी हो तो हवा निकल जाती है।

वीडियो वायरल
अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी पुलिस का ये सिपाही 14 अगस्त को एक पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचा था। यहां उसने आपा खो दिया और युवक की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिपाही युवक को बेरहमी से लात-घूंसों से पीट रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की ओर से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। 



विभाग ने की कार्रवाई

घटना का वीडियो वायरल होता देख पुलिस विभाग ने भी तुरंत कार्रवाई की है। कविनगर के एसीपी ने बताया है कि उन्हें सोशल मीडिया से मारपीट का वीडियो प्राप्त हुआ है। सिपाही के विरुद्ध थाना कविनगर पर केस दर्ज कर के उसे निलंबित कर दिया गया है। जांच के आधार पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।  

Hollywood Movies