चोपड़ा फैमिली की एक और शादी राजस्थान से होने जा रही है। ये तो आप जानते है की राजस्थान सेलिब्रिटी वेडिंग का सबसे बड़ा डेस्टिनेशन है। रॉयल शादी, राजे रजवाड़ों की हवेलियां, ऊंट और हाथियों पर बाराती... यह सब कुछ सिर्फ राजस्थान में ही देखने को मिल सकता है। इसकी झलक आप प्रियंका चोपड़ा , कटरीना कैफ और कियारा आडवाणी की शादी की तस्वीरों और वीडियोज में देख सकते है ।
23 सितंबर से शुरू हो जाएंगे कार्यक्रम
वही राजस्थान में एक और सेलिब्रिटी की डेस्टिनेशन वेडिंग होने की तैयरियां शुरू हो गई है, वो हैं राघव और परिणीति की। जी हां,13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई के बाद राघव और परिणीती झीलों की नगरी उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों की शादी की डेट फाइनल हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह इस महीने यानी की सिंतबर में लेक सिटी उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे। इसके लिए उन्होंने लेक सिटी के होटल लीला पैलेस और उदय विलास को बुक किया है, जिसमें शादी 24 सितंबर को होगी और इससे पहले 23 सितंबर को हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में एक साथ ही की जाएंगी। वहीं मेहमानों की बात करें तो 200 मेहमानों के ठहरने का इंतजाम किया जा रहा है जिनमे से 50 वीवीआईपी गेस्ट बताए जा रहे हैं। खबर तो ये भी है कि लीला पैलेस और उदय विलास के अलावा तीन और होटलों को बुक किया गया है।
प्रियंका चोपड़ा ने भी की थी झीलों की नगरी उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग
बता दें कि परिणीति से पहले उनकी कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा भी झीलों की नगरी उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर चुकी है जो की कभी ना भूलने वाली शादीयो में से एक है। प्रियंका ने निक से 2 दिसंबर 2018 को राजस्थान के उम्मेद भवन में सात फेरे लिए थे। प्रियंका चोपड़ा की रॉयल वेडिंग सेरेमनी उमेद भवन में पांच दिनों तक चली थी। उमेद भवन जोधपुर के पूर्व शाही परिवार का घर है और दुनिया का छठा सबसे बड़ा प्राइवेट रेजिडेंस है।जहां बड़े ही ग्रैंड लेवल पर प्रियंका चोपड़ा की शादी का आयोजन हुआ था । वही प्रियंका की शादी से ही हम उनकी बहन की शादी की तैयारियों का भी अंदाज़ा लगा सकते हैं। ये शादी भी काफ़ी ग्रैंड होने वाली है जिसको लेकर अब फैन्स काफ़ी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।