Type Here to Get Search Results !

Khatron Ke Khiladi 13 में हिना खान ने हंसी ठिठोली करते हुए कंटेस्टेंट्स को किया रोस्ट, अर्चना गौतम का हुआ हाल बेहाल


 

Khatron Ke Khiladi 13 का धमाकेदार नया प्रोमो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। 'खतरों के खिलाड़ी 13' हर गुजरते एपिसोड के साथ काफी दिलचस्प होता जा रहा है। दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए शो के मेकर्स और 'खतरों के खिलाड़ी 13' के होस्ट रोहित शेट्टी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मेकर्स ने चैलेंजर्स वीक के साथ शो में एक और अनोखा ट्विस्ट लोगों को दिखने वाले हैं, जिसे पूरा गेम बदल सकता है। दिव्यांका त्रिपाठी के बाद अब हिना खान कंटेस्टेंट्स की बैंड बजाने के लिए पूरी तैयारी से शो में एंट्री ले चुकी है। 

हिना खान के वार से कंटेस्टेंट्स के बीच होगा हंगामा 

'खतरों के खिलाड़ी' के पिछले सीजन के होनहार कंटेस्टेंट्स इस बार 'खतरों के खिलाड़ी 13' में धांसू एंट्री करते नजर आ रहे हैं और इस सीजन के कंटेस्टेंट्स को कड़ी चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं। पिछले एपिसोड में फैसल शेख और दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने चैलेंजर्स के रूप में धमाल मचाया था, जबकि हिना खान आने वाले एपिसोड की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। हिना खान इस सीजन में स्टंट करने के अलावा कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त लड़ाई करते नजर आएंगी।

हिना खान ने हंसी ठिठोली में कंटेस्टेंट्स को किया रोस्ट
'खतरों के खिलाड़ी 13' में हिना खान ने चैलेंजर के रूप में धांसू एंट्री लेते ही कंटेस्टेंट्स के होश उड़ा दिए है। 'खतरों के खिलाड़ी 13' का नया प्रोमो समाने आया है, जिसमें आप शो के होस्ट रोहित शेट्टी, कंटेस्टेंट्स और हिना खान को देख सकते हैं। इस प्रोमो में हिना खान अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे तक को रोस्ट करते नजर आ रही हैं। साथ ही हिना खान को इस प्रोमो में ये भी कहते देखा गया है कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 13' की ट्रॉफी डिनो जेम्स के हाथ में देखा चाहती है। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान उर्फ अक्षरा ने हंसी मजाक में कंटेस्टेंट्स को रोहित शेट्टी के बोलने पर कहावत कह कर रोस्ट किया है।



अर्चना गौतम-हिना खान की टक्कर 

टीवी का मोस्ट पॉपुलर एडवेंचर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और चैलेंजर हिना खान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। अर्चना गौतम और हिना खान को पानी वाला स्टंट करते देखने वाले हैं। इस स्टंट में हिना खान, अर्चना को कड़ी टक्कर देती है और अर्चना इस स्टंट को करते हुए थक जाती है। इस वीडियो में सभी कंटेस्टेंट्स दोनों की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।  

Hollywood Movies