बूथ अध्यक्षों के साथ अशोक सिंह ने बनाई चुनाव की रणनीति
सन्तोष कुमार
जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी अशोक सिंह ने बूथ अध्यक्षों के साथ शाहगंज में बैठक कर रणनीति तय की । शाहगंज विधानसभा के अरसिया बाजार में बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए अशोक सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्षों के दम पर ही प्रत्याशी चुनाव लड़ता है। प्रत्याशी के जीत और हार का फैसला कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष करते हैं। इस दौरान उन्होंने अहम रणनीति बनाई और तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस मौके पर आशीष तिवारी प्रवीण सिंह, गोविंद यादव, के के सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।