जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सदर से प्रत्याशी अशोक सिंह और उनकी पूरी टीम जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत से जुट गई है। इसी कड़ी में शनिवार को बदलापुर और मल्हनी विधानसभा के कुधुवा, सरोखनपुर, मिर्शादपुर, सिंगरामऊ में उनकी पत्नी शीला सिंह अपने दर्जनों
महिला कार्यकर्ताओं के साथ जनता जनार्दन की चौखट पर पहुंच आशीर्वाद और समर्थन मांग रही है। पति के लिए वोट मांगता देख लोग कह रहे हैं कि अशोक सिंह के सम्मान में उनकी पत्नी हैं मैदान में। इस मौके पर उनके साथ काजल प्रजापति, प्रीति, सोनल सिंह, गुड़िया यादव समेत अन्य लोग मौजूद रही। बताते चलें कि अब मतदान को कुछ ही दिन बचे है ऐसे में तमाम प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं।