Type Here to Get Search Results !

डीएम जौनपुर की सख्ती के बाद राज्य मंत्री गिरीश यादव की नींद टूटी, अधिकारियों के साथ की बैठक

 डाक बंगले में जिलाधिकारी के साथ मीटिंग के दौरान कार्यदाई फर्म टेक्नोक्राफ्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर अर्पित सिंघल को लगाई फटकार 


साढ़े चार साल में पहली बार एसटीपी और अमृत योजना के अधिकारियों को राज्यमंत्री ने दिखाए तेवर 




 संतोष कुमार 

जौनपुर। जौनपुर शहर में एसटीपी और अमृत योजना द्धारा की जा रही सीवरेज की खुदाई से नागरिकों को हो रही परेशानियों की शिकायत पर जिलाधिकारी के सख्त तेवर के बाद राज्यमंत्री गिरीश यादव की नीद भी टूट गई है। खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने आज जल निगम, नमामि गंगे, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका और कार्यदाई फर्म टेक्नो क्राफ्ट के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की मौजूदगी में डाक बंगले में हुई बैठक के दौरान खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी ने शहरी क्षेत्र में सीवर  निर्माण कार्यों में गुणवत्ता युक्त तेजी लाते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीवर का कार्य कर रही कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अर्पित सिंघल को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जहाँ जहां सीवर लाइन पड़ चुकी है वहां सड़को का तुरंत निर्माण करा दिया जाय। उन्होंने 

नगर में क्षति ग्रस्त हुई सड़को का निर्माण कार्य कराने के लिए नगर पालिका परिषद और लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। साढ़े चार साल में पहली बार एसटीपी व अमृत योजना के अधिकारी और कार्यदाई फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर राज्यमंत्री के तेवर से काफी सहमे नजर आए। बैठक में जल निगम (नगरीय) के अधिशासी अभियन्ता सचिन सिंह, सहायक अभियन्ता, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, वाराणसी, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग  राजेन्द्र कुमार वर्मा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद पवन कुमार,  कार्यदाई फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा0लि0, नोएडा के प्रोजेक्ट मैनेजर अर्पित सिंघल, साईट इन्चार्ज वेदप्रकाश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।



                मालूम हो कि साढ़े चार वर्ष पूर्व जौनपुर शहर में शुरु हुईं 500 करोड़ से अधिक की एसटीपी और अमृत योजना में गड़बड़ी और धीमी प्रगति की शिकायत पर नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग जल निगम नमामि गंगे और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग के पश्चात जौनपुर शहर के नईगंज, बदलापुर पड़ाव, सद्भावना मोड़ और कलेक्ट्रेट के पास क्षतिग्रस्त सड़को का निरीक्षण कर लापरवाही करने पर नाराजगी जताते हुए अधिकरियों को कड़ी फटकर लगाई । मौके पर मौजूद कार्यदाई फर्म टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अर्पित सिंघल को  10 मार्च तक कार्य कराने का अल्टीमेटम दे दिया। जिलाधिकारी की सख्ती से  गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

Hollywood Movies