Type Here to Get Search Results !

IND vs AUS के बीच पहले T20 मैच पर मंडराया बड़ा खतरा, सामने आया ये अपडेट

 


India vs Australia T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर 23 नवंबर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मात दी थी। ऐसे में टी20 सीरीज से टीम इंडिया एक नई शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले ज्यादातर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। लेकिन अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टी20 मैच पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। 

मैच पर मंडराया बारिश का खतरा 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच में बारिश बड़ी विलेन बन सकती है। Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बारिश होने की पूरी संभावना है। 23 नवंबर को इस मैदान पर दिन में बारिश 60 प्रतिशत तक होने की संभावना है। वहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके अलावा रात में बारिश की संभावना 12 प्रतिशत तक है और आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। वहीं इसका टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 26 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 15 मैचों में बाजी मारी है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम 10 मैच ही रहे हैं। एक मैच बेनतीजा भी रहा है। ऐसे में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेगी। भारतीय टीम में ज्यादातर उन प्लेयर्स को मौका मिला है, जो एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इनमें रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे शामिल हैं। 

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड: 

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन, आरोन हार्डी। 

भारत: ईशान किशन (डब्ल्यू), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (सी), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, रुतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा। 

Tags

Hollywood Movies