Type Here to Get Search Results !

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स की रिकॉर्ड तोड़ पारी, ODI वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा


 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआती दी है। ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड इस मुकाबले में काफी शानदार लय में नजर आए। दोनों ने पहले ही ओवर से न्यूजीलैंड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। दोनों ने मिलकर इस मुकाबले के पहले ही 10 ओवर में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। वनडे क्रिकेट में बहुत कम ही बार ऐसा देखने को मिलता है।

सलामी बल्लेबाजों ने बनाया रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप के 27वां मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी  डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड मैदान पर उतरे और दोनों ने हर कोने में शॉट लगाना शुरू कर दिया। इन दोनों ने पावरप्ले में ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 118 रनों तक पहुंचा दिया। यानी की कंगारू टीम सिर्फ 10 ओवर में ही 118  रनों तक पहुंच गई। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 65 रन और ट्रेविस हेड ने 50 रन बनाए।

इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब ODI वर्ल्ड कप में किसी सलामी जोड़ी ने पहले 10 ओवर में इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया हो। वहीं वर्ल्ड कप इतिहास में यह पावरप्ले का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 2003 में वेस्टइंडीज ने कनाडा के खिलाफ 119 रन बनाए थे। लेकिन उन्होंने इस दौरान अपना एक विकेट भी खो दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक भी विकेट नहीं खोया है। 

ODI वर्ल्ड कप के पहले 10 ओवर में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम

  1. वेस्टइंडीज - 119/1 बनाम कनाडा (साल 2003)
  2. ऑस्ट्रेलिया - 118/0 बनाम न्यूजीलैंड (साल 2023)
  3. न्यूजीलैंड - 116/2 बनाम इंग्लैंड (साल 2015)
  4. भारत - 94/0 बनाम भारत (साल 2023)
  5. श्रीलंका - 94/2 बनाम साउथ अफ्रीका(साल 2023)
Tags

Hollywood Movies