Type Here to Get Search Results !

'ये छुटभैये नेता हैं, हमें...', पूर्व CM कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं के बयान पर राम गोपाल यादव ने किया पलटवार


 

लखनऊ: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर दिए गए बयान पर हंगामा मचा हुआ है। इस बीच पत्रकारों ने अखिलेश के चाचा और सांसद राम गोपाल यादव से जब इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कमलनाथ का बिना नाम लिए तीखा तंज कसा।

दरअसल पत्रकारों ने राम गोपाल से पूछा कि कांग्रेस के नेता, सपा के लिए अनर्गल बातें बोल रहे हैं, कमलनाथ ने भी कुछ स्टेटमेंट दिए थे, इस पर राम गोपाल ने कहा, 'रहने दो यार, हमें इस पर कुछ नहीं कहना है। छुटभैये नेता हैं ये। इसके अलावा मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा, अखिलेश पहले ही इस पर कमेंट कर चुके हैं, मैं रिपीट नहीं करूंगा।'


क्या है पूरा मामला? 

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन के बीच रार बढ़ने लगी है। एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच तल्खी बढ़ गई है। हालही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर पूर्व एमपी सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरे छोड़िए, अखिलेश,वखिलेश को।

दरअसल अखिलेश यादव ने गुरुवार को कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया था और सीटों के बंटवारे में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह तक की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे। शुक्रवार को जब कमलनाथ से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'छोड़िए अखिलेश-वखिलेश को, हम मध्य प्रदेश में सरकार बना रहे हैं।' 

कमलनाथ के इस बयान से सपा कार्यकर्ता भड़क गए। वहीं अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर में कहा कि कांग्रेस नेताओं को टिप्पणी करने से पहले सोच विचार करना चाहिए। कांग्रेस के ऐसे व्यवहार से उनके साथ कौन खड़ा होगा? अगर बीजेपी से कन्फ्यूजन के साथ चुनाव लड़ेंगे तो कभी कामयाब नहीं होंगे। अखिलेश ने कमलनाथ पर चुटकी भी ली और कहा कि जिनके नाम में ही कमल हो, वह वखिलेश ही कहेंगे, अखिलेश तो नहीं कहेंगे ना। 

Hollywood Movies