Type Here to Get Search Results !

मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस ने खोला वादों का पिटारा, कमलनाथ ने जारी किया घोषणापत्र


 

मध्य प्रदेश में अगले महीने की सत्रह तारीख को  विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव के बाद 3 दिसंबर को मतगणना की तारीख निश्चित की गई है। चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी जारी है और तमाम दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी के साथ चुनावी वादे भी किए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश की जनता के लिए कांग्रेस ने आज पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपना ‘‘वचन पत्र’’ यानी कि घोषणा-पत्र जारी किया है।  बता दें कि मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराना कांग्रेस के किए गए प्रमुख चुनावी वादों में से एक है।

जानिए कांग्रेस ने एमपी की जनता से क्या किया वादा

कांग्रेस ने जारी किया एमपी के लिए अपना नारा -कांग्रेस आएगी खुशहाली लाएगी।

कांग्रेस ने कहा एमपी में सरकार बनी तो धान ढाई हजार रूपए क्विटंल पर खरीदेंगे। गेहूं 2600 रूपए प्रति क्विंटल खरीदेंगे।

दो रुपए किलो खरीदेंगे गोबर, जिससे लोगों की आए बढ़ेगी।


वचन पत्र में 1290 वचन है।

कांग्रेस ने संविधान में जो अधिकार लोगों को दिए हैं वो कायम रखेंगे।

SC-ST, OBC किसान मजदूर आरक्षण आउटसोर्सिंग में सबका ध्यान रखा जाएगा।

जो कमेटी बनाई जाय उसमें समलैंगिको को भी शामिल किया जाये, जिससे वो अपनी बात मजबूती से रख सकें।

बता दें कि पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने पर कई ‘‘गारंटी’’ को लागू करने की घोषणा की है। पिछले हफ्ते की शुरुआत में एक रैली के दौरान, प्रियंका गांधी ने सत्ता में आने पर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की थी, जिसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को प्रतिमाह 500 रुपये, कक्षा 9 और 10 के छात्रों को 1,000 रुपये और कक्षा 11 और 12वी के छात्रों को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

प्रियंका गांधी ने नई घोषणा करते हुए कहा था कि

पढ़ो और पढ़ाओ, इस योजना के तहत पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क में शिक्षा देंगे।

अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत करेंगे।

जाति आधारित जनगणना कराएंगे। जहां आदिवासी 50 प्रतिशत से ज्यादा हैं, वहां छठवीं अनुसूची लागू करेंगे।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग के पद तत्काल भरेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर और गांव को मिलने वाली राशि बराबर करेंगे।

Hollywood Movies