फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ ही अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी बीच कंगना रनौत और राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की एक वायरल बिकिनी फोटो पर कमेंट कर अपनी राय रखी, जिसे देख एक्ट्रेस उन पर भड़क गई और पलटवार कर जबरदस्त जवाब दिया।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कंगना पर साधा निशाना
कंगना रनौत दशहरे के मौके पर रावण दहन करने के बाद काफी चर्चा में बनी हुई हैं। फेमस अर्थशास्त्री और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस के रावण दहन करने पर कमेंट किया और एक पोस्ट को रीशेयर किया, जिसमें कंगना बिकिनी पहने दिखाई दे रही हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, 'रामलीला के अंतिम दिन कंगना को चीफ गेस्ट बनाया जाना मर्यादा पुरूषोत्तम राम के लिए अशोभनीय है, यह एक तरीके से गलत है।'
With a swimsuit picture and sleazy narrative you are suggesting that I have nothing else to offer except for my flesh to get my way in politics ha ha I am an artist arguably the greatest of all time in hindi films, a writer, director, producer, revolutionary right wing… https://t.co/dEcqamn7qO
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2023
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म
बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' सच्ची कहानी पर बेस्ड है। इस फिल्म में एक्ट्रेस भारतीय एयरफोर्स पायलट का रोल प्ले करती नजर आने वाली हैं। फिल्म में वह तेजस गिल का किरदार निभा रही हैं। कंगना रनौत 'तेजस' के बाद जल्द ही 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं।