पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाले में ED ने PMLA के तहत बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि ममता सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है। बता दें कि इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले हफ्ते कारोबारी बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि बकीबुर रहमान मंत्री ज्योतिप्रिया का बेहद करीबी है।
करोड़ों के राशन वितरण घोटाले का मामला
जानकारी मिली है कि राशन वितरण में भ्रष्टाचार के कथित मामले में राज्य के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के कोलकाता के साल्ट लेक स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कई करोड़ रुपए के कथित राशन वितरण घोटाले के संबंध में जारी जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के आवास समेत कई स्थानों पर आज तड़के से ये छापे शुरू किए हैं।
#WATCH | West Bengal | ED raid underway at the residence of state's minister Jyotipriya Mallick in Salt Lake, Kolkata in connection with an alleged case of corruption in rationing distribution. pic.twitter.com/8wQLgvHAUA
— ANI (@ANI) October 26, 2023
अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसके सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मलिक के साथ कथित तौर पर करीबी संबंध हैं।
व्यवसायी बकीबुर रहमान हुआ था गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसके सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मलिक के साथ कथित तौर पर करीबी संबंध हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में राशन वितरण में अनियमितता मामले में कोलकाता के एक व्यवसायी बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया था। रहमान को केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों द्वारा कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके काइखली स्थित उनके आवास और होटल पर मैराथन छापेमारी और तलाशी अभियान चलाने के बाद गिरफ्तार किया गया था।